Bajaj Platina 125cc Bike: स्पोर्टी लुक में Bajaj Platina 125cc आ रही है, दमदार माइलेज और शानदार ABS सिस्टम, तूफानी फीचर्स बाजार में मचा रहे धूम दरअसल Bajaj Platina का ये मॉडल आपके दिलों पर राज करने लगेगा। इस बाइक का लुक काफी स्पोर्टी है जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा इस बाइक में आपको एबीएस ब्रेकिंग तकनीक से लैस है। इसमें अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति में स्किडिंग या फिर नियंत्रण खोने से भी बचाती है। चलिए आपको इस बारे में डिटेल में बताते है।
Bajaj Platina के तूफानी फीचर्स, मार्केट में मचा रहे धुम (Stormy features of Bajaj Platina, making noise in the market)
Bajaj Platina के तूफानी फीचर्स, मार्केट में मचा रहे गर्दा आपकी जानकारी के लिए बता दे इस बाइक में आपको सीट स्प्रिंग्स और tubeless टायर मिलते है जिन्हें ट्यूब की आवश्यकता ही नहीं होती है। इस बाइक की सवारी और ज्यादा आरामदायक बनाने में ये बहुत मदद करती है। ये बाइक दिखने में बहुत शानदार है और इसमें खास ब्रेक भी दिया गया है। आज हम आपको बता रहे हैं उस सस्ती बाइक के बारे में जिसमें कंपनी ने ABS सिस्टम को जोड़ा है। यहां हम बात कर रहे हैं Bajaj Platina 125CC की जो अपनी कंपनी के साथ अपने सेगमेंट की भी सबसे कम कीमत में एबीएस के साथ आने वाली बाइक है।