Tata Nano EV : नये अवतार में Tata Nano की धासु एंट्री, अब Alto से भी आधी कीमत में, तगड़े फीचर्स और मॉडर्न लुक ने, लोगो के दिलो पर किया राज टाटा मोटर्स की सबसे अर्फोडेबल कार नैनो किस को याद नहीं होगी, टाटा ने अपनी इस गाड़ी को देश की सबसे सस्ती गाड़ी के रूप में ग्राहकों के लिए उतारा था। लेकिन ये कार मार्केट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी लेकिन अब इलेक्ट्रिक वाहनों का जबरदस्त दौर चल रहा है। अब कंपनी अपनी टाटा नैनो का इलेक्ट्रिक अवतार लेकर आ सकती है। अगर आप भी गाड़ी खरीदना चाहते है, तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन होगा। जिससे आपका गाड़ी खरीदने का सपना भी सच हो जाएगा।
Tata Nano electric car Features
60 सेकेंड में ही 60kmph की रफ्तार पकड़ेगी Tata Nano EV (Tata Nano EV will reach 60kmph in 60 seconds)
60 सेकेंड में ही 60kmph की रफ्तार पकड़ेगी Tata Nano EV Electric Cars की मार्केट में बढ़ती डिमांड के बीच कंपनी अलग-अलग इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लॉन्च कर इलेक्ट्रिक कार मार्केट में अपना दबदबा बनाने की प्लानिंग कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, Tata Nano EV में 72v की लिथियम-ऑयल बैटरी दी जा सकती है जिसे लेकर कहा जा रहा है कि बैटरी की मदद से कार Single Charge में 167 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी। इसके अलावा टाटा की ये छोटी नैनो कार केवल 60 सेकेंड में ही 60kmph की रफ्तार पकड़ लेगी।
देखे टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार की कीमत (View Tata Nano Electric Car Price)
देखे टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार की कीमत टाटा ने पहले भी इलेक्ट्रिक गाडियां लांच की है। जैसे NEXON EV और TIGOR EV, और अब यह गाड़ी भी जल्द ही लांच की जाएगी.आने वाले 5 सालों में टाटा द्वारा 10 इलेक्ट्रिक गाड़ियां पेश की जाएंगी। नैनो की कीमत 2.69 लाख बताई जा रही है जो आल्टो से आधी है।