Tata Sumo New Variant Launched: Mahindra Scorpio N के तूफानी वेरिएंट से टक्कर लेने आ रही Tata Sumo का बवंडर लुक फीचर्स और 16kmpl माइलेज से मचाएगी तबाही, मार्केट में पिछले 2 सालों में फोर व्हीलर कार की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है जिसके चलते कार निर्माता कंपनियां नई टेक्नोलॉजी के साथ अपनी कार को मार्केट में पेश कर रही हैं।
महिंद्रा स्कार्पियो को बुरी तरह पछाड़ने के लिए Tata ने अपनी Sumo Car का 9 सीटर वैरीअंट मार्केट में लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि यह सुमो कार अत्यधिक वजन ढोने के साथ-साथ लुकिंग में भी काफी आकर्षक है।
विशेष इंटीरियर पार्ट के साथ-साथ बाहरी डिजाइन भी हार्ड मटेरियल से की गई है। इसका फ्रंट बोनेट डिजाइन अन्य कारों की तुलना में काफी लंबा है जो इसे बाहरी तौर पर आकर्षक बनाता है। यदि आप ताकतवर कार लेने की सोच रहे हैं तो स्कॉर्पियो नही बल्कि Tata Sumo car को कम बजट में पहली मान्यता देनी चाहिए।
Tata Sumo New Variant Showroom Price
Tata Sumo Car की की6.6 लाख से शुरू होती है जो सिटिंग कैपेबिलिटी के हिसाब से अलग-अलग कीमत में आती है। Tata Sumo Car का यह नया वेरिएंट 10 लाखके भीतर लॉन्च हो सकता है जिसकी कंपनी में अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है। पुराने सभी मॉडल की तुलना में यह वैरीअंट बेहतरीन माइलेज के साथ-साथ कम कीमत में ही लांच होगा जो महिंद्रा थार और स्कॉर्पियो को सीधा टक्कर दे सकता है।